---Advertisement---

थाई मांगुर मछली की अवैध बिक्री पर हुई कार्यवाही

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। मत्स्य पालन विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज इटारसी स्थित मछली बाजार में थाई मांगुर मछली की अवैध बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान, लगभग 10 किलो प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली जब्त कर उसे नष्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई के तहत समस्त मत्स्य विक्रेताओं को सूचित किया गया कि थाई मांगुर मछली का पालन और विक्रय शासन और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन.जी.टी.) द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। यदि भविष्य में कोई व्यक्ति इस मछली का पालन या विक्रय करता पाया गया, तो संबंधित मछली को नष्ट कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विभाग के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। मत्स्य विक्रेताओं और पालकों को चेतावनी दी गई है कि वे नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित मछलियों की बिक्री से बचें।
गौरतलब है कि थाई मांगुर मछली के पालन और विक्रय पर शासन और एन.जी.टी. द्वारा प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिससे पर्यावरण और जलजीवों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से बचाव संभव हो सके।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!