लापरवाही होने पर बैंक शाखाओं के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना (Chief Minister Rural Road Dealers Scheme) एवं प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना (Pradhan Mantri Swanidhi Yojana) में सभी बैंक शाखाओं (Bank branches) द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही तत्परता से की जाए। शासन की महत्वपूर्ण उक्त योजनाओं में लापरवाही करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर डीएलसीसी की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम सहित शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बता दें कि विगत दिवस बैंक शाखा में अनुपस्थित पाए जाने पर इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बैंक शाखाओं को गंभीरता से काम करने एवं प्रकरणों को त्वरित रूप् से स्वीकृत व वितरण कराने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!