चुनाव प्रशिक्षण से लापता लोक सेवकों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha Election) 2024 के अंतर्गत आयोजित किए गए विभिन्न प्रशिक्षणों में बिना किसी सूचना एवं अवकाश के अनुपस्थित लोक सेवकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिकारी 1951 के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सहायक नोडल अधिकारी प्रबंधन प्रशिक्षण लोकसभा निर्वाचन नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने बताया कि सामान्य प्रथम प्रशिक्षण में कुल 7518 लोक सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें से 78 लोक सेवक अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण में कुल 6896 लोक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जिसमें से 22 लोक सेवक अनुपस्थित रहे।

इस तरह कुल 100 लोक सेवकों को कारण बताओ नोटिस सूचना पत्र जारी किए गए थे। जिन लोक सेवकों ने कारण बताओं नोटिस का जवाब समय सीमा में प्रस्तुत नहीं किया है साथ ही जिनके जवाब संतोष प्राप्त नहीं पाए गए हैं, ऐसे लोक सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!