हाईवे पर 80 से ज्यादा गति पर हो सकती है जेब ढीली

हाईवे पर 80 से ज्यादा गति पर हो सकती है जेब ढीली

इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से तेजगति वाहनों से वसूले 1 लाख 16 हजार
इटारसी। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) तथा अति पुलिस अधीक्षक एपी सिंह (Additional Superintendent of Police AP Singh), डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा (DSP Traffic Santosh Mishra) ने बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना तथा दुर्घटना में होने वाली मृत्युदर तथा घायलों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत अत्यधिक गति से वाहन चलाने वाले चालकों, विपरीत दिशा (Wrong Side) से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है ।

थाना प्रभारी यातायात आशीष सिंह पवार ने बताया कि, विगत दिनों इंटरसेप्टर वाहन (Interceptor Vehicle) के माध्यम से नेशनल हाइवे (National Highway) तथा स्टेट हाइवे (State Highway) पर निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वाले 116 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर रुपए एक लाख सोलह हजार रूपए समन शुल्क वसूल किया गया है। उल्लेखनीय है कि भोपाल नागपुर हाइवे एनएच-46 (Bhopal Nagpur Highway NH-46) पर एनएचएआई (NHAI) द्वारा अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है एवं इस आशय के चेतावनी संकेत भी हाइवे पर अनेक स्थानों पर लगाये गये हैं। फोरलेन पर विपरीत दिशा (रांग साईड) से वाहन चलाने वाले 08 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उपरोक्त कार्यवाही के अतिरिक्त, वाहन के सायलेंशर (Silencer) में परिवर्तन कर ध्वनी प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा आमजनता से नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!