
कंपनी ने एक परिसर से निकाले अतिरिक्त बिजली मीटर
इटारसी। बिजली विभाग ने अब नये आदेश पर अमल प्रारंभ कर दिया है। एक परिसर में एक ही मीटर (meter) के नये आदेश के अंतर्गत आज 22 उपभोक्ताओं के परिसर से अतिरिक्त विद्युत मीटर निकाले गये।
बिजली कंपनी (Electricity Company)के एई डेलन पटेल (AE Delan Patel) ने बताया कि आज इटारसी शहर में एक ही परिसर पर एक विद्युत कनेक्शन (Electricity Connection) के अलावा अतिरिक्त कनेक्शनों पर कार्यवाही करते हुए 22 उपभोक्ताओं के परिसर से अतिरिक्त विद्युत मीटर निकाले गए। उन सभी उपभोक्ताओं ने सहयोग किया और विभाग आगे भी एक परिसर पर 1 ही मीटर से अधिक मीटर होने की स्थिति में मीटर निकालने की कार्यवाही करेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं ने कार्यवाही में सहयोग का निवेदन किया है।