सेंट्रल स्कूल-2 सीपीई में स्काउड-गाइड शिविर में गतिविधियों ने मोह लिया अतिथियों का मन

इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 सीपीई इटारसी में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर 2022 के चौथे दिवस की शुरुआत गाइड्स की योग शिक्षा से हुई। गाइड्स द्वारा सामूहिक रूप से किए सूर्य नमस्कार ने विद्यालय परिसर को ऊर्जावान बना दिया। इन गतिविधियों ने अतिथियों का मन मोह लिया।

स्काउट गाइड फ्लैग ब्रेक व सभी गाइड्स के फर्स्ट एड टेस्ट से सम्बंधित कैंप गतिविधियां की गई। इसके पश्चात कैंप क्राफ्ट टेस्ट के अंतर्गत सभी गाइड्स को उनके एस्कॉट्र्स के साथ ग्राउंड पर अलग-अलग स्थान प्रदान किया जहां गाइड्स ने सुंदर टेंट तैयार किए। गाइड्स को नॉटिंग, लेशिंग, बहु उपयोगी यंत्रों को बनाना आदि बताया। दोपहर के भोजन उपरांत गाइड्स की यूनिफॉर्म का परीक्षण किया और कैंप फायर की तैयारियां की गई।


कैंप फायर समारोह मुख्य अतिथि कर्नल प्रेम कुमार यादव सीपीई इटारसी, कर्नल धीरज खन्ना सीपीई इटारसी, श्रीमती यामिनी यादव सीपीई इटारसी, श्रीमती राशि खन्ना, श्रीमती मेघा आर रुद्र, विद्यालय प्राचार्य व वैन्यू डायरेक्टर आरके रुद्र एवं एलओसी श्रीमती पुनीता गंगवार एलटी गाइड दिल्ली संभाग की उपस्थिति में प्रारंभ किया।
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए समारोह को यादगार बना दिया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति विनीता दुबे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक आलोक मिश्र ने प्रस्तुत किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!