Video: एक्टर रणदीप को पसंद आई एसटीआर की खूबसूरत वादियां, दिखा टाइगर

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा (Actor Randeep Hooda) इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) की खूबसूरत बादियों का लुप्त उठा रहें है। उन्हें यहां की हरियाली खूब लुभा रही है। इतना ही नहीं वे पिछले तीन दिनों यानि 16 से 18 दिसंबर तक बोरी सफारी (Bori Safari) लॉज में ठहरे हुए थे। रविवार को एक्टर रणदीप हुड्डा को बोरी और चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान बाघ दौड़ता नजर आया।

कैमरे में कैद किया टाइगर
रणदीप हुड्डा के साथ आए वाइल्ड लाइफ सरोज लोधी ने कैमरे टाइगर का लाइव वीडियो व फोटो अपने कैमरे में कैद किया। शिकार के लिए दौड़ते वीडियो रणदीप हुड्डा ने रविवार दोपहर सोशल मीडिया अकाउंट में भी शेयर किए। इसमें लिखा कि इस पोस्ट को एसटीआर (STR) के फेसबुक पेज से भी शेयर किया गया।

सफारी में यह थे उनके साथ
एक्टर रणदीप के साथ उनके बड़े भाई और वाइल्ड लाइफ (wild life) फोटोग्राफर सरोज लोधी थे। सफारी के दौरान उन्हें एक टाइगर वाइसन के पीछे शिकार के लिए दौड़ते दिखाई दिया। जिसे उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!