आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब ने मनाया मकर संक्रांति पर्व

Aakash Katare

इटारसी। नये कैलेंडर के पहले त्योहार के साथ आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी ने मकर संक्रांति का पर्व पत्रकार भवन में हर्षोल्लास से सामाजिक महिलाओं के साथ मनाया।

इस अवसर पर महिलाओं को हल्दी-कुमकुम करके सुहाग सामग्री का वितरण किया साथ ही स्वल्पाहार कराया। इस गतिविधि के साथ-साथ आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब को निरंतर कार्य करते हुए 3 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन, नया संस्थापन करके किया। सभा में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इंदु प्रदीप चौरसिया ने कार्यकारिणी में गीतांजलि चौरसिया को पुन: अध्यक्ष, सचिव शशि चौरसिया एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजुला चौरसिया को कार्यभार सौंपा।

इस अवसर पर कार्यकारिणी के अन्य लोगों को भी उनकी जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उपहार द्वारा प्रोत्साहित किया गया। सहसचिव गीता चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष चंदा चौरसिया, उपाध्यक्ष मधु चौरसिया, अनीता चौरसिया, रीता चौरसिया, संतोष भारद्वाज, श्वेता चौरसिया, डायरेक्टर्स मीना, सीमा, निशा, आशा, भारती, स्नेहा को मनोनीत किया। क्लब में नयी सदस्य गीता चौरसिया का सभी ने स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!