आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी ने किया राष्ट्रीय प्रभारी का सम्मान

आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी ने किया राष्ट्रीय प्रभारी का सम्मान

इटारसी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली महिला प्रकोष्ठ की इकाई आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी ने क्लब अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि जितेंद्र चौरसिया के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रभारी डॉ श्रीमती इंदू प्रदीप चौरसिया का सम्मान किया।

क्लब अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि ने बताया कि भोपाल में आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया ने डॉ श्रीमती इंदू प्रदीप चौरसिया को महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि हमारी राष्ट्रीय प्रभारी हमारे इटारसी शहर से ही हैं।

इस उपलक्ष्य में क्लब की सभी सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं तिलक लगाकर श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, साथ ही समाज के जिन सामाजिक बंधुओं का देवलोक गमन हो गया है उनके लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस आयोजन में क्लब की ओर से गीतांजलि चौरसिया, शशि चौरसिया, मधु चौरसिया, मीना चौरसिया, आशा भारद्वाज, गीता राजकुमार चौरसिया, चंदा चौरसिया, गीता शीतल चौरसिया, सुधा चौरसिया, स्नेहा चौरसिया उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!