इटारसी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली (All India Adarsh Chaurasia Mahasabha Delhi) महिला प्रकोष्ठ की इकाई आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी (Adarsh Chaurasia Ladies Club Itarsi) ने मुस्कान संस्था में कन्याभोज का आयोजन किया।
संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं निवृतमान अध्यक्ष डॉ.श्रीमती इंदू प्रदीप चौरसिया के मार्गदर्शन एवं क्लब अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि जितेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में नवरात्रि पर्व पर आज नवमी तिथि में मुस्कान संस्था (Muskaan Sanstha) परिसर में कन्या भोज का आयोजन किया। क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर कन्याओं का तिलक किया। उन्हें कन्या भोज कराया। इस अवसर पर कन्याओं को नूडल्स पास्ता, बड़ी पुलाव आइसक्रीम के साथ ही उपहार सामग्री भेंट की।
इस अवसर पर श्वेता चौरसिया, मंजुला चौरसिया, मधु चौरसिया, अनीता चौरसिया, मीना चौरसिया, रीता चौरसिया, शशि चौरसिया एवं स्नेहा चौरसिया उपस्थित रहीं।