आदर्श चौरसिया महिला मंच ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्चे बांटे

आदर्श चौरसिया महिला मंच ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्चे बांटे

इटारसी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली महिला प्रकोष्ठ (All India Adarsh ​​Chaurasia Mahasabha Delhi Women’s Cell), आदर्श चौरसिया महिला मंच (Adarsh ​​Chaurasia Women’s Forum) की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.श्रीमती इंदू प्रदीप चौरसिया (Dr. Mrs. Indu Pradeep Chaurasia) के मार्गदर्शन एवं इटारसी (Itarsi) अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि जितेंद्र चौरसिया (Mrs. Geetanjali Jitendra Chaurasia) के नेतृत्व में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

इस अवसर पर सभी महिला सदस्यों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के बारे में परिचर्चा की। जल बिना सब मृत है, क्योंकि पानी ही अमृत है, आओ मिलकर जोर लगाएं, पानी की एक-एक बूंद बचाएं, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, वृक्षारोपण है प्रकृति का मान, आओ पेड़ लगाकर करो इसका सम्मान जैसे स्लोगन के साथ पंपलेट बांटकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की।

पंपलेट बांटकर घर-घर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने पौधारोपण भी किया। इस कार्य में शशि, मंजुला, गीता, मधु, रीता, मीना, सुधा एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: