इटारसी। आदर्श चौरसिया महिला मंच द्वारा दो कर्मठ महिलाओं का सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया। ये महिलाएं जिसमें बसंती बाई अपने पति की मृत्यु के बाद पिछले चालीस वर्ष से लगातार तेल मालिश करके अपने बच्चों का लालन पालन व शादी ब्याह कर उन्हें परिवार पालने मे सक्षम कर दिया है। वहीँ दूसरी महिला मुन्नी बाई जो फिछले 14 वर्ष से मंगोडे का ठेला लगा कर परिवार की रीढ की हड्डी बनी है। जिनका मानना है कि महिलाओं को हमेशा अपने पैरों पर खडे हो कर अपने आत्मसम्मान के साथ रहना चाहिए। साथ ही महिला मंच की सभी सदस्यों को भी भेट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रोचक गेम्स व भोजन की व्यवस्था भी की गई। राष्ट्रीय प्रभारी डा. इंदु प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष मंजुला चौरसिया, सचिव शशि चौरसिया, सहसचिव गीता राजकुमार चौरसिया, मधु दिनेश चौरसिया, सुशीला चौरसिया, स्वाति चौरसिया, सुधा चौरसिया, सपना चौरसिया, स्वाति चौरसिया व समाज की अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
कर्मठ महिलाओं का किया सम्मान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
