इटारसी। शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर आदर्श चौरसिया महिला मंच (Adarsh Chaurasia Mahila Manch) द्वारा, राष्ट्रीय प्रभारी इंदु प्रदीप चौरसिया (Indu Pradeep Chaurasia) की उपस्थिति में, शासकीय पुत्री शाला (Government Putri Shala) के शिक्षकों, प्रिंसीपल श्रीमती सोनी, श्रीमती समीक्षा जैन, श्री चौरे का सम्मान श्रीफल, शाल व फूल माला द्वारा किया गया।
श्रीमती मंजुला चौरसिया, श्रीमती निशा चौरसिया, श्रीमती गीता चौरसिया ने शिक्षकों के सम्मान में कविता पाठ किया। श्रीमती सीमा चौरसिया ने अपने जन्मदिन को बच्चों में मिठाई खिलाकर मनाया। महिला मंच की सदस्यों ने जलपान व बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरण किये गये। श्रीमती आशा भारद्वाज, श्रीमती शशि चौरसिया, श्रीमती चंदा चौरसिया, श्रीमती गीता चौरसिया, श्रीमती मीना चौरसिया आदि उपस्थित रहे।