आदर्श महिला चौरसिया महासभा का अधिवेशन

आदर्श महिला चौरसिया महासभा का अधिवेशन

विचार, खेल और सांस्कृतिक आयोजन किये
इटारसी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली (All India Adarsh ​​Chaurasia Mahasabha, Delhi) महिला, प्रकोष्ठ व उनकी इकाई आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में छिंदवाड़ा में प्रथम राष्ट्रीय महिला अधिवेशन 2022 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन व आदि कुलगुरु चौऋषि महाराज की पूजा से शुरू हुआ। राष्ट्रीय संगठन मंत्री रीना चौरसिया ने प्रार्थना, सरस्वती वंदना नृत्य काव्या चौरसिया ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता विजय चौरसिया, महामंत्री प्रतीक्षा रोहित चौरसिया, उपाध्यक्ष कामना मोदी, गीता चौरसिया, आशा चौरसिया, डॉ.इंदु चौरसिया, अनुराधा चौरसिया सिंग, संगठन मंत्री कमलेश चौरसिया, पूनम चौरसिया, रीना चौरसिया, शर्मिला चौरसिया, प्रचार मंत्री विनीता चौरसिया, राष्ट्रीय मंत्री प्रेरणा चौरसिया, मप्र अध्यक्ष ममता मुकेश चौरसिया, प्रमुख अतिथि छिंदवाड़ा के अध्यक्ष आशीष चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया, शरद चौरसिया, मप्र के सभी प्रादेशिक पदाधिकारी, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्षीय भाषण में सरिता चौरसिया ने अपने महिला प्रकोष्ठ व उनकी इकाई आदर्श चौरसिया लेडज क्लब के विजन व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय महामंत्री प्रतीक्षा चौरसिया ने भी विचार रखे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता चौरसिया ने सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मप्र अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को शॉल से सम्मानित किया आभार मध्य प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शंकुतला चौरसिया ने व्यक्त किया।

महिला सशक्तिकरण, गेम्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम

दूसरे चरण में महिला सशक्तिकरण व ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अच्छी आदतें, तौर तरीके, पद लेने के पश्चात की जिम्मेदारी कैसे निभाना बताया। महिला सशक्तिकरण में महिलाओं ने विचार रखे। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री विनिता चौरसिया ने जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे व सही उत्तर बताने वाले को गिफ्ट दिए। सभी महिलाओं ने नींबू चम्मच, संगीत कुर्सी, बलून दौड़ आदि संगठन मंत्री कमलेश चौरसिया ने, अंताक्षरी रीना चौरसिया ने करायी। प्रतीक्षा चौरसिया ने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंच संचालन के लिए इंदु चौरसिया द्वारा भेंट वस्तु प्रदान की गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!