इटारसी। रेलवे ने 16032/16031 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
रेलवे प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए अतितिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 16032/16031 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-चेन्नई सेण्ट्रल-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाएगी।
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में 31 मार्च 2024 को तथा गाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस में 02 अप्रैल 2024 को प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जायेगा।