इटारसी। बुधवार, 26 फरवरी को तिलक सिंदूर में महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। जनपद पंचायत केसला द्वारा आयोजित इस मेले की मॉनिटरिंग जिला स्तर से भी की जा रही है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा स्वयं यहां का निरीक्षण कर चुकी हैं। कल अपर कलेक्टर डीके सिंह भी यहां की व्यवस्था देखने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि तिलक सिंदूर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन महाशिवरात्रि के मौके पर किया जाएगा। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जंगल में स्थित गुफा मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक, पूजन-दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों के लिए नीचे मैदान में मेला लगता है। हजारों भक्तों को व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन की तैयारी चल रही है।
अपर कलेक्टर श्री सिंह ने भी यहां मेले की तैयारियों को लेकर विजिट किया। इस दौरान नायब तहसीलदार शंकरसिंह रघुवंशी, पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार, मेला समिति के नारायण बावरिया, संतोष राजपूत, विनोद वारिवा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।