राहत एवं पुनर्वास केन्द्रों पर किए पुख्ता इंतजाम

राहत एवं पुनर्वास केन्द्रों पर किए पुख्ता इंतजाम

होशंगाबाद। जिले में बाढ़ प्रभावित(Flood affected) क्षेत्रों के लोागों को राहत पुनर्वास शिविर(relief camp) में शिफ्ट किया गया है। बाढ़ प्रभावित लोगो के पुर्नवास हेतु जिले में 48 राहत केंद्र बनाए गए। इनमें अनुविभाग सोहागपुर में 12, इटारसी में 2, पिपरिया में 8, डोलरिया में 1, बाबई में 4, होशंगाबाद नगर में 9, होशंगाबाद ग्रामीण में 5, बनखेड़ी में 2, सिवनीमालवा में 5 इस तरह कुल 48 राहत शिविर बनाए गए है। इन सभी केंद्रो में 3647 बाढ़ प्रभावित लोगो को शिफ्ट किया गया है। शिविरों में बिजली, पानी, चिकित्सा, साबुन, मास्क, सेनेटाइजनर उपलब्ध कराए गए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!