इटारसी। नर्मदापुरम निवासी अंतर्राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी को विक्रम पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है। जिले के ख्यातिनाम अधिवक्ता दीपक तिवारी की बेटी अपनी काबिलियत से अब जिले की बेटी बन गयी हैं।
साफ्ट टेनिस की कई स्पर्धाओं में अनेक पुरस्कार हासिल कर चुकी आध्या को अब यह प्रतिष्ठित विक्रम पुरस्कार मिलने पर खेल जगत सहित संपूर्ण जिले में हर्ष की लहर है। जिले के गणमान्यजनों सहित सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने भी आध्या को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।