इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई (Kendriya Vidyalaya No. 2 CPE) में आज विद्यालय के पूर्व छात्र आदित्य आर रुद्र (Aditya R. Rudra) को उच्च पद पर चयन के लिए सम्मानित किया। आदित्य विद्यालय के 2018 बैच के छात्र हैं।
उन्होंने एनआईटी कर्नाटक (NIT Karnataka) से कम्प्युटर साइन्स (Computer Science) से बी.टेक (B.Tech) किया है। उनकी पदस्थापना एक सॉफ्टवेर इंजीनियर (Software Engineer) के रूप में Wells Fargo कंपनी में 32 लाख के पैकेज पर हुई है। आदित्य प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं। इनके पिता आरके रुद्र (RK Rudra) केन्द्रीय विद्यालय-2 सीपीई इटारसी में प्राचार्य के रूप मे पदस्थ हैं एवं माता श्रीमती मेघा आर रुद्र (Mrs. Megha R. Rudra) पूर्व शिक्षिका रही हैं। विद्यालय के प्राचार्य आरके रुद्र, उपप्राचार्य मोहन लाल राठौर, वरिष्ठ शिक्षक अजीत कुमार एवं समस्त स्टाफ ने आदित्य को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं।