आदिवासी गांव में जल बचाने आदिवासियों को दी गई समझाईश

आदिवासी गांव में जल बचाने आदिवासियों को दी गई समझाईश

इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला (Tribal Block Kesla) से जुड़े गांव झुनकर आयोजित जल अभिषेक अभियान (Jal Abhishek Abhiyan) में आसपास के ग्रामीण एवं ब्लॉक केसला सीईओ वंदना कैथल (Kesla CEO Vandana Kaithal), जनपद पंचायत अध्यक्ष गणपत उईके (Janpad Panchayat President Ganpat Uike) मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को जोड़कर जल बचाव की रूपरेखा के बारे में बताया गया जिसमें जिस गांव में भी जल का प्रभाव रहेगा, उस गांव के व्यक्ति को स्वयं को जल की बचत करना है, स्वयं अपने-अपने घरों में जल को बचाए रखने के लिए समझाइश दी गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!