इटारसी। पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के संदेश को लेकर आज अतिरिक कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह मुस्कान संस्था पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की। साथ ही मुस्कान परिसर में वृक्षारोपण किया।
अपने संदेश में एडीएम देवेन्द्र कुमार ने अपने जन्मदिन, परिवारजन की स्मृति, सालगिरह और माता पिता के नाम पर पेड़ जरूर लगाएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आशु पटेल, पूर्व सीडब्ल्यूसी मेंबर देवदत्त गौर सहित मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर, ऋतु राजपूत, शालिनी यादव, विक्रम सिंह, रानी राजपूत, मोना जॉनसन, नितिन वर्मा, गुंजन श्री वास, ज्योति केवट उपस्थित थी।