---Advertisement---

उत्कृष्ट विद्यालय केसला में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

By
On:
Follow Us

इटारसी। आज जन अभियान परिषद नर्मदापुरम द्वारा चयनित नवांकुर संस्था नव अभ्युदय द्वारा केसला के उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं और सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के साथ नशा मुक्ति जागरूकता का कार्यक्रम किया गया।

उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और साथ ही सुमन सिंह द्वारा आदिवासी क्षेत्र के लिए बने पेसा एक्ट की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने गांव को नशा मुक्त रखने के लिए जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने आदिवासी क्षेत्रों के हितों की रक्षा के लिए पेसा एक्ट को लागू किया है जिसमें की वहां के लोकल नागरिकों को ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम हित मे प्रस्ताव पारित करके समस्या को हटाने का अधिकार प्राप्त हो जाता है कि वह सर्वसम्मति से तथा प्रस्ताव पारित करवाकर अपने गांव से शराब तक की दुकान हटा सकते हैं एवं अन्य ग्राम हित में भी निर्णय ले सकते हैं।

क्योंकि केसला एक आदिवासी क्षेत्र है और यहां के ज्यादातर निवासी आदिवासी ही हैं, इसलिए वहाँ उपस्थित बच्चों को उनके अधिकार बताते हुए जागरूक किया गया एवं शपथ दिलवाई गयी कि वह अगर खुद नशा करते हैं तो छोड़ें, उनके परिवार में कोई करता है तो छुड़वाये, उसके बाद आस पड़ोस और फिर अपने समाज को नशा मुक्त करके आदिवासी समाज को उन्नति की ओर अग्रसर कराने में अपना सहयोग दें।

बच्चों से उनके भविष्य हेतु चर्चा करके बताया गया कि वो किस-किस क्षेत्र में जाकर अपना वर्चस्व बना सकते हैं का मार्ग दर्शन दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर शाला प्राचार्य सुनील कुमार सक्सेना सहित उनका स्टाफ भी उपस्थित था।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!