इटारसी। आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां भी प्रारंभ हो गयी है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पहली बटालियन इटारसी पहुंच चुकी है और पुलिस के साथ सुरक्षा की नब्ज टटोलना भी प्रारंभ हो गया है। आज बालाघाट से इटारसी पहुंची 32 जवानों को सी-7 सीआरपीएफ बटालियन ने स्थानीय पुलिस के साथ शहर के एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च की अगुवाई टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने की। मार्च में में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान शहर के संवेदनशील क्षेत्र में घूमे। पैदल जवानों के आगे पुलिस के वाहन हूटर बजाते चले। इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि यह शुरुआत है। कुछ क्षेत्र में आज घूमे हैं, यह लगातार चलने वाला सिलसिला है। आगे भी ऐसे फ्लैग मार्च होंगे और संपूर्ण शहर को कवर किया जाएगा।
यह रहा आज का रूट
फ्लैग मार्च पुलिस थाना से प्रारंभ हुआ और महात्मा गांधी मार्ग होते हुए जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर चौराहा, पुराना फल बाजार, भारत टॉकीज चौराहा, सब्जी मंडी से तेरहवी लाइन, बैल बाजार, नई गरीबी लाइन से अंडर ब्रिज होकर ओवरब्रिज ब्रिज होता हुआ वापस इटारसी थाने में समाप्त हुआ।