इटारसी। आईएएस अधिकारी एसडीएम टी प्रतीक राव एवं एसडीओ पुलिस महेंद्र चौहान, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने नगर पालिका सभागार में संयुक्त बैठक में इटारसी नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के फटाका व्यापारियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई और स्पष्ट रूप से समझाकर चेतावनी भी दे दी कि रहवासी एवं व्यवसायिक क्षेत्र में पटाखा भंडारा नहीं होना चाहिए।
लाइसेंस के अनुसार जहां भंडारण है, वहां अग्निशामक यंत्र एवं प्रशिक्षित मजदूर होना चाहिए। सभी व्यापारियों को एसडीएम ने चेतावनी दी है कि हम स्वयं जाकर निरीक्षण करेंगे। लाइसेंस के विरुद्ध अथवा अवैध तरीके से रखे गए पटाखों को जब्त किया जाएगा एवं संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक के बाद फटाका व्यापारियों में तेज हलचल मची हुई है और अपने-अपने पटाखे को इधर-उधर करने में लगे हुए हैं।