इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा द्वारा विश्राम गृह में ली गई मीटिंग के बाद आज से प्रशासन हरकत में आया और सुबह से युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रारंभ हो गयी है। जयस्तंभ चौक, सब्जी मंडी, तालाब रोड, रेलवे स्टेशन के सामने से निर्धारित जगह से आगे बढ़कर रखी दुकानों की चीजें हटायी जा रही हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर दुकानों से हल्की फुल्की नोंकझोंक भी हुई है, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के कारण कोई बड़ा विरोध सामने नहीं आया।
रेलवे स्टेशन के सामने गुमटी संचालक निर्धारित जगह से काफी आगे तक सामान रखकर इस मुख्य सड़क पर यातायात में बाधक बन रहे थे, उन सभी के सामान हटाये गये। अतिक्रमण विरोधी अभियान में राजस्व, पुलिस और नगर पालिका का अमला शामिल है। रेलवे स्टेशन के सामने कुछ दुकानदार अधिकारियों से बातचीत करने आये, लेकिन मुहिम नहीं रोकी गई। इसके अलावा टैगोर स्कूल से तेरहवी लाइन रोड, पत्ती बाजार से अग्रवाल भवन रोड पर बीच में बैठे सब्जी वालों को भी हटाया गया है। उनको सख्त हिदायत दी गई है। कुछ के चालान बनाए, जब्ती की है और इसके बावजूद इन लोगों ने वापस दुकानें लगायीं तो दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी इन दुकानदारों को दी गई है।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी का कहना है कि शहर को व्यवस्थित करने इस तरह की मुहिम समय-समय पर चलाते हैं, कल से फिर यह मुहिम चला रहे हैं, लोग मानते नहीं हैं। सड़कों पर सामान रखने से लोगों का आना-जाना प्रभावित होता है, यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी। आज कुछ जब्ती की है, कुछ चालान बनाये गये हैं। फिर भी ये नहीं मानें तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लोग चार कदम चलना नहीं चाहते
पार्किंग संबंधी सवाल पर एसडीएम ने कहा कि वाहन पार्किंग के लिए कई ऐसे स्थान हैं जहां वाहन खड़े करके बाजार आया जात सकता है, लेकिन लोगों की आदतें बिगड़ गयी हैं, वे चार कदम भी पैदल नहीं चलना चाहते हैं। बस स्टैंड के पास, बैल बाजार, रेस्ट हाउस के पास वाहन खड़े करके बाजार आया जा सकता है, इधर व्यापारी भी नहीं मान रहे हैं, वे भी अपनी गाड़ी दुकान के सामने ही खड़ी करते हैं, इससे भी व्यवस्था बिगड़ती है।