इटारसी। इन दिनों रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की खासी भीड़ है। जिले के अलावा मध्यप्रदेश के अन्य शहरों और अन्य प्रदेशों के यात्री भी इटारसी में हैं। कोई यहां से ट्रेन बदलने के लिए आ रहा है तो कोई सीधे जा रहा है, लेकिन ट्रेन रुकने पर प्लेटफार्म पर उतर रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के इस प्रमुख रेल जंक्शन पर यात्रियों की बड़ी संख्या हो रही है। इन यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और किसी भी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए रेलवे के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन भी योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है।

एसडीएम टी प्रतीक राव ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में सिटी पुलिस, रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करके पिछले दिनों नयीदिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना से सबक लेकर व्यवस्था में कहीं खामी न हो, इसके लिए ताकीद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरुकरन सिंह ने भी रेलवे परिसर का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे प्रयागराज
गौरतलब है कि अभी महाकुंभ में महाशिवरात्रि का शाही स्नान शेष है, यह अंतिम स्नान होगा जिसमें करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में यात्रियों की संभावित भारी भीड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस, रेलवे और स्थानीय प्रशासन गुणा-भाग कर रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न बने।
एसडीएम ने प्रयागराज जाने और आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी डॉ. गुरु करन सिंह ने भी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की। इटारसी से कुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने-जाने की संभावना है। महाकुंभ में 26 फरवरी को महास्नान को लेकर प्रशासन ने रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, आरपीएफ थाना प्रभारी अनुराधा मिश्रा, जीआरपी थाना प्रभारी रामसनेही चौहान और स्टेशन प्रबंधक शुभेंदु राय मौजूद रहे।
एसडीएम ने प्रयागराज जाने और आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी डॉ. गुरु करन सिंह ने भी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की। इटारसी से कुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने-जाने की संभावना है।
सुरक्षा को लेकर दिए दिशा निर्देश
महाकुंभ में 26 फरवरी को महास्नान को लेकर प्रशासन ने रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, आरपीएफ थाना प्रभारी अनुराधा मिश्रा, जीआरपी थाना प्रभारी रामसनेही चौहान और स्टेशन प्रबंधक शुभेंदु राय मौजूद रहे।