प्रशासन ने की बाजार क्षेत्र की 170 दुकानें सील

प्रशासन ने की बाजार क्षेत्र की 170 दुकानें सील

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शटर उठाकर दे रहे थे माल

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। नगरीय क्षेत्र में व्यापारी वर्ग भी कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहा था को रोना कर्फ्यू के बावजूद व्यापारियों द्वारा आधी शटर खोलकर माल का विक्रय किया जा रहा था। पिछले दिनों विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने कोविड की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से दुकान बंद रखने का आग्रह किया था। इसी के साथ प्रशासन को सख्ती करने के भी निर्देश दिए थे। तहसीलदार उस पर निगम ने बताया सोमवार को बाजार एवं अन्य स्थानों की 170 किराना कपड़ा ,मनिहारी जूते चप्पल आदि की दुकानों को सील कर दिया गया है। दरअसल दुकानदार तय समय के अलावा भी आधी शटर उठा कर माल का विक्रय कर रहे थे। दुकान सील करने की कार्यवाही में नायब तहसीलदार अश्वनी गोहिया (Naib Tehsildar Ashwani Gohia), नप के संजय परसाई, संजय पचौरी, पुलिस कर्मी आदि शामिल थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!