नर्मदापुरम। बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न न हो। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित मापदंडों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा गुर्जर के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने नर्मदापुरम में तेज आवाज में बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। प
हली कार्यवाही ताज डीजे के विरुद्ध की गई। एसपीएम के पास माता पूजन के कार्यक्रम में ताज डीजे द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। डीजे को जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली भिजवाया गया। दूसरी कार्यवाही श्रीकुंज गार्डन के पास की गई, जिसमे विनायक डीजे द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था जिसे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही के लिए कोतवाली थाना भिजवाया। कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा गुर्जर, नायब तहसीलदार नगर श्रीमती सृष्टि डेहरिया, राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन का अमला उपस्थित रहा।