- – हरदा में हुई घटना के बाद दुकान और गोदाम में जांच शुरु
- – अग्निशमन यंत्र सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की
- – लायसेंस की जांच के साथ सावधानी बरतने के दिये निर्देश
इटारसी। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद नगर प्रशासन भी हरकत में आया और नगर तथा आसपास की पटाखा दुकानों, गोदामों का निरीक्षण कर नियमानुसार सावधानी बरतने के निर्देश दिये। इस दौरान पटाखा दुकानों और गोदामों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच भी की। करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों में आज राजस्व, पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंची।
एसडीएम आईएएस टी प्रतीक राव, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, तहसीलदार सुनीता साहनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा सहित तीनों विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी, पुलिस बल के साथ पीपल मोहल्ला में अहमद गोलंदाज के परिजनों के यहां पहुंचे और सुरक्षा उपकरणों की जांच की। अधिकारियों का यह दल सोनासांवरी में अन्नूपूर्णा पटाखा सेंटर पहुंचा यहां भी संचालक से सुरक्षा संबंधी सारी जानकारी ली और सावधानी बरतने के निर्देश दिये।
इस दौरान सभी के पटाखा लायसेंस की जांच भी की गई। टीम ने गांधी नगर में बाजपेयी पटाखा की घर में स्थित गोदाम सहित अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया। यहां अग्निशमन यंत्र, पानी की पर्याप्त व्यवस्था साथ ही अचानक आगजनी जैसी घटना के दौरान किये जाने वाले उपायों की जानकारी हासिल की।