1 से 15 नवंबर तक प्रशासन चलाएगा ये अभियान

1 से 15 नवंबर तक प्रशासन चलाएगा ये अभियान

होशंगाबाद। राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों एवं आपराधिक प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। 6 माह से अधिक के राजस्व प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Hoshangabad Neeraj Kumar Singh) ने बैठक में समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में बताया गया है कि 1 नवंबर से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि बी वन वाचन के तहत दर्ज किए गए फौती नामांतरण और अभिलेख दुरस्तीकरण के दर्ज प्रकरणों में शीघ्र नोटिस जारी करें तथा 15 नवंबर से पहले ऐसे सभी प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी कोर्ट दिवसों में अनिवार्य रूप से कोर्ट में बैठे तथा निर्धारित दिवसों में कोर्ट का संचालन किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वामित्व योजना के तहत किए जाने वाले ड्रोन सर्वे (drone survey) कार्य का राजस्व के साथ वन विभाग के अमले को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत अभी तक 927 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। ब्लॉक पिपरिया में आबादी सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।है
बैठक में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता एवं सीआरपीसी (CRPC) में निहित प्रावधानों के बारे में सभी राजस्व अधिकारियों का को विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर जीपी माली (GP Mali), आदित्य रिछारिया (, Aditya Richaria ) सहित सभी एसडीएम (SDM), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!