पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 10वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 10वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश

विद्यार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए नहीं जाना होगा हेल्प सेंटर

बैतूल | आयुक्त एवं अध्यक्ष काउंसलिंग समिति(Commissioner and Chairman Counseling Committee), तकनीकी शिक्षा संचालनालय (Directorate of technical education) के द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार इस वर्ष मध्यप्रदेश के पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश पीपीटी परीक्षा के आधार पर न होकर कक्षा 10वीं की मैरिट सूची के आधार पर होगा। इस हेतु विद्यार्थी को 10वीं कक्षा के साथ विज्ञान एवं गणित विषय में पृथक उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 19 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर 23 अक्टूबर 2020 तक प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन लॉक कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से इस वर्ष दस्तावेज सत्यापन हेतु विद्यार्थियों को हेल्प सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं है। बैतूल सोनाघाटी स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डिप्लोमा इंजीनियरिंग हेतु मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन एवं कम्प्यूटर साइंस ब्रांच संचालित की जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!