दसवीं के अंकों के आधार पर मिलेगा पॉलिटेक्निक में प्रवेश

दसवीं के अंकों के आधार पर मिलेगा पॉलिटेक्निक में प्रवेश

इटारसी। कोरोना संक्रमण काल (Corona Transition Period) में शासन ने इस वर्ष पीपीटी (PPT) की परीक्षा आयोजित न करते हुए पॉलिटेक्निक (Polytechnic) के इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (Engineering diploma courses) में सीधे दसवी के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश का निर्णय लिया है।
प्राचार्य आरएस लौवंशी (Principal RS Louvanshi) ने बताया कि केन्द्रीयकृत प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइश फिलिंग 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलकर आवंटन अनुसार 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक संस्थाओं में प्रवेश दिये जाएंगे। द्वितीय चरण में 8 से 13 नवंबर तक संस्था स्तरीय काउंसलिंग से रिक्त सीटों पर प्रवेश होंगे।

उल्लेखनीय है कि सनखेड़ा रोड स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College, itarsi) में 60-60 की प्रवेश क्षमता में चार इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली. इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग चल रहे हैं जिसमें प्रवेश लेकर विद्याथी्र रोजगार, स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!