मिलावट मुक्ति अभियान निरंतर जारी

मिलावट मुक्ति अभियान निरंतर जारी

होशंगाबाद। मिलावट से मुक्ति अभियान (Adulteration campaign) कार्रवाई लगातार जारी है। जिले के सभी अनुविभागों में राजस्व, नगर पालिका, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की गई। कार्रवाई गठित दल के द्वारा की जा रही है। इसमें एसडीएम भारती मेरावी (SDM Bharti Meravi) के निर्देशन में राजस्व एवं खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने राजस्थान मिष्ठान भंडार से मावे एवं फ्रूट केक की सैंपलिंग एवं नमन किराना स्टोर बालागंज से पैकेजिंग डेट, अंकित ना होने पर 41 बोरे पोहे एवं 19 बोरे हरी मूंग की दाल वजन 30.30 किलो जब्त किए। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार निधि(Nidhi Chouksey), खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (Food Safety Officer Jyoti Bansal), नायाब तहसीलदार ललित सोनी (Naib Tehsildar Lalit Soni) उपस्थित रहे। इसी तहर इटारसी और सोहागपुर में भी कार्रवाई की गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!