महादेव मेले में वाहन चालकों को समझाइश, 38 चालानों से 20 हजार रुपए वसूले

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज रविवार को आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने महादेव मेले में आए वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने, वाहन धीमी रफ्तार से चलाने, अधिक किराया न लेने, ओवर लोडिंग न करने, जिप्सी में यात्रियों को खड़ा न होने तथा वाहनों के दस्तावेज कंप्लीट रखने की हिदायत लगातार दी।

परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही आरटीओ विभाग द्वारा लगातार की जा रही है, जिसके तहत आज लगभग 200 वाहनों की जांच में 38 वाहन नियमों विरुद्ध पाए जाने पर 20,500 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही निजी वाहनों में यात्री ले जा रहे वाहनों को रोककर यात्री बसों में बैठाया गया और चालान काटा गया, आरटीओ विभाग द्वारा हिदायत तथा वाहनों पर चालानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

आरटीओ ने बताया कि मेले में आए वाहनों को सही तरीके से संचालन करने आरटीओ विभाग द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है, तथा जिन संचालकों को नियम विरुद्ध पाया जा रहा है, उनके विरुद्ध सख्ती से चालानी कार्यवाही की जा रही है। जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!