इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने शासकीय हाईस्कूल साकेत में अधिवक्ता घनश्याम पटेल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। आज उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
बता दें कि साकेत में कुछ वर्ष पूर्व स्वीकृत हाईस्कूल में विधायक प्रतिनिधि के तौर पर अधिवक्ता जीएस पटेल पिता ताराचंद पटेल वहां होने वाली बैठकों में विधायक डॉ. शर्मा का प्रतिनिधित्व करेंगे। नियुक्ति पत्र प्रदान करते वक्त नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे और उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।