अधिवक्ता संघ ने की न्यायालय परिसर में नाली निर्माण, वाहन स्टैंड बनाने की मांग

Post by: Rohit Nage

Advocates association demanded construction of drain and vehicle stand in the court premises.

इटारसी। अधिवक्ता संघ ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से इटारसी के न्यायालय परिसर में नाली निर्माण के साथ ही दो पहिया वाहन स्टैंड का निर्माण कराने की मांग की है। संघ की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष को इस आशय का एक पत्र दिया गया है।

संघ के पत्र में उल्लेख किया है कि 19 सितंबर को विधायक एवं अधिवक्ता संघ के संरक्षक डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ राजस्व न्यायालय में ज्ञापन दिया था। सिविल न्यायालय इटारसी की राजस्व न्यायालय से लगी हुई बाउंड्रीवाल जो कैंटीन के सामने स्थित है, उक्त स्थान पर नवीन नाली निर्माण एवं अधिवक्ताओं के लिए दो पहिया वाहन स्टैंड बनाने के लिए निवेदन किया था और आपने विधायक के साथ मौके का निरीक्षण भी किया था।

विधायक डॉ. शर्मा ने आपको नाली निर्माण एवं वाहन निर्माण के एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र काम प्रारंभ करने के निर्देश दिये थे। संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा कि अधिवक्ता संघ आपसे निवेदन करता है कि आप उपरोक्त अनुसार नाली निर्माण एवं वाहन स्टैंड निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं जिससे अधिवक्ताओं को हो रही असुविधा का समाधान किया जा सके।

error: Content is protected !!