इटारसी। अभिभाषक संघ इटारसी के अनुरोध पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी के लिए आवागमन में होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क का डामरीकरण कराया है।
अभिभाषक संघ ने दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा है कि तहसील पहुंच मार्ग को सुगम सुलभ रूप से निर्माण कर अपना वचन पूरा किया है। इसके लिए संघ अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, उपाध्यक्ष विनोद भावसार सहित संपूर्ण अभिभाषक संघ ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे का आभार व्यक्त किया है।