इटारसी। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने मुख्य न्यायाधीश के नाम एक ज्ञापन तृतीय अपर जिला न्यायाधीश के माध्यम से सौंपा है।
ज्ञापन में संघ ने वर्तमान में न्यायालयों में बार और बेंच के मध्य गरिमा के विरुद्ध हो रहे आचरण को लेकर चिंता जाहिर की है। संघ ने मुख्य न्यायाधीश से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि न्यायपालिका की गरिमा प्रभावित ना हो।