इटारसी। शहर के अधिवक्ताओं ने सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चलायी जा रही मुहिम को समर्थन दिया है। कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी अधिवक्ताओं से मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत मिलने पहुंचे और उनसे पोस्टकार्ड लिखवाये। अधिवक्ताओं ने भी मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड लिखे।
इटारसी की शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में व्याप्त डाक्टरों की कमी व अन्य समस्याओं को लेकर विगत कई वर्षों से सेवादल यंग बिग्रेड के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड अभियान में इटारसी न्यायालय परिसर पहुंच कर अधिवक्ताओं से निवेदन कर पोस्ट कार्ड लेखन का कार्य किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि अभी तक जितने भी आंदोलन ज्ञापन दिए उनकी सूचना के अधिकार के तहत कॉपियां निकलवाकर क्या कार्रवाई हुई और उन सभी ज्ञापन की कॉपी लाकर दो। न्यायालय में जनहित याचिका लगा कर कानूनी लड़ाई हम लड़ेंगे।
इस मौके पर पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष गुरयानी, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शुभम वालिया, महिला सेवादल जिलाध्यक्ष नेहा चावरे, वरिष्ठ इंटक कांग्रेस के नेता शेख रमजान, पूर्व सेवा दल अध्यक्ष संजय धर, सेवादल जिला महामंत्री अमित गुप्ता, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, यंग ब्रिगेड नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, मनीष चौधरी, अनूप गांचले सहित यंग ब्रिगेट के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।