इटारसी। आज न्यायालय में वकील कामकाज नहीं करेंगे। जबलपुर (Jabalpur) न्यायालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर प्रकरण दर्ज होने के विरोध में इटारसी बार एसोसिएशन ने न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का फैसला किया है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी (Santosh Guryani) ने बताया कि जबलपुर न्यायलय परिसर में अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शहर के सभी अधिवक्ता आज आज 7 अक्टूबर को न्यायलीन कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मनाएंगे।
उन्होंने बताया कि जबलपुर जिला न्यायालय में गेट क्रमांक 1 से वकीलों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है, वहां के अधिवक्ता इसके विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने अनेक अधिवक्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया। अभिभाषक संघ इसके विरोध में आज यहां न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगा।