इटारसी। फोरलेन मार्ग पर आ रहे हनुमान मंदिर के विस्थापन पर ग्रामीणों की सहमति के बावजूद अधिकारियों का रवैया टकराव पैदा कर रहा है। जिम्मेदार, ग्रामीणों की बात नहीं सुनकर अपनी बात थोपने पर आमादा हैं और अब तक गांव में शांति भंग करने जैसे हथकंडे अपनाये जाने लगे हैं। यह कौन कर रहा है, इस पर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ग्रामीणों ने इसे लेकर पुलिस थाने में एक आवेदन अवश्य दिया है।
यह है पीले पर्चे में
ग्राम वासियों ने थाना केसला में जो आवेदन दिया और मौखिक रूप से बताया है उसके अनुसार गांव में पर्चे बांटे जा रहे हैं। ये पर्चे निर्माणाधीन मंदिर के पास सफेद बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर मोहित यादव उसके साथ चार-चार पांच लोगों ने 19 अप्रैल 2023 बुधवार को सफेद पर्चे और उसके बाद 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को पीले कलर के पर्चे बांटे। पर्चे का मजमून देखकर ऐसा लगता है कि जो भी यह कर रहा है, वह गांववालों में फूट डालकर अपना काम निकालना चाहता है। पर्चे का मैटर पढ़कर लग रहा है कि मंदिर में विस्थापन का विरोध कुछ लोग कर रहे हैं, शेष ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि विस्थापन नहीं हुआ तो आपको नुकसान होगा, दुर्घटनाएं होंगी, बच्चों के साथ कुछ भी हो सकता है आदि। अंत में लिखा है मर्जी है आपकी, आखिर केसला है आपका। द्वारा मेसर्स एलएन मालवीय इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि.।
इस पर्चा वितरण को लेकर गांव में अशांति एवं भय का वातावरण बन रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि यह पर्चे किसके कहने पर बांटे जा रहे हैं, पर्चे में न तो प्रिंटर्स का नाम और ना तो संख्या का विवरण और न ही किसी के हस्ताक्षर हैं। पर्चे को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें लोगों के बीच में उठ रही है, इस प्रकार के कृत्य से गांव की शांति पूर्ण व्यवस्था भंग होने, माहौल खराब होने के साथ ही आपस में लड़ाने की चेष्टा की जा रही है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने थाना केसला को लिखित एवं मौखिक रूप से पर्चा लगाकर शिकायत की साथ ही मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।