इटारसी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyamaprasad Mukherjee Government Hospital) में सात महिला एवं पुरुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इनमें दो महिला चिकित्सकों ने सोमवार को ज्वाइनिंग (Joining) दी। महिला चिकित्सकों की ज्वाइनिंग से महिला मरीजों को उपचार कराने में सुविधा मिल सकेगी। इटारसी अनुविभाग (Itarsi Sub-Division) का एक मात्र डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल सालों से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है।
दो सौ बिस्तरीय इस अस्पताल में विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों की काफी कमी होने से मरीजों को भी बेहतर इलाज नहीं मिल पाता। लंबे समय से की जा रही मांग के बाद शासन द्वारा सात महिला एवं पुरूषों की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। इनमें दो महिला चिकित्सकों ने सोमवार से ड्यूटी ज्वाईन कर ली। इनमें डॉ. ज्योति जवारे (Dr. Jyoti Jaware), और डॉ. ज्योत्सना पलव्या (Dr. Jyotsna Palvya) शामिल हैं। अस्पताल में पदस्थ तीन महिला चिकित्सकों के विशेषज्ञ बनने के बाद उनका ट्रांसफर होने से महिला चिकित्सकों की काफी कमी हो गई थी। अब दो महिला चिकित्सकों के आने से महिला मरीज एवं प्रसूताओं को और बेहतर इलाज मिलेगा।