बनखेड़ी। एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक ने एसएच 22 का दौरा किया।बनखेड़ी में माल्हनवाड़ा से पिपरिया सिलारी चौराहे तक रोड और जर्जर पुल-पुलियों का जायजा लिया। इस अवसर पर एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक राजेंद्र चंदेल गाडरवारा, भाजपा के युवा नेता पवन पटेल, नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, राजकुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। जर्जर पुलिया से सड़क दुर्घटना तो हो रही है वही बनखेड़ी रेलवे फाटक में पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश में बड़े गड्डे हो जाते है। जिसके स्थायी समाधान के लिए संभागीय प्रबंधक ने रेल्वे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की।
छः माह बाद फिर मिला आश्वासन
छः माह पूर्व समाचार पत्रों में समस्या को उठाने के बाद एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक सुनील वर्मा, एमपीआरडीसी सहायक प्रबंधक आरके सक्सेना, दौरा का चुके है। लेकिन पुलिया की सफाई तक नहीं हो पाई, अब गाडरवारा भाजपा के युवा नेता पवन पटेल ने 181 पर शिकायत की तो छः माह बाद फिर से एमपीआरडीसी सहायक प्रबंधक राजेंद्र चंदेल ने बनखेड़ी का दौरा कर लिया। संभागीय प्रबंधक ने आश्वाशन देते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही पुलियों की मरम्मत का कार्य किया जायेगा। रेलवे से तालमेल बनाकर फाटक के पास पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।