इटारसी। विगत एक दशक से हजारों सांपों को जिंदगी देने वाले अभिजीत यादव जिंदगी की जंग जीत गये हैं। आज नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) में उनसे मिलने गये मित्रों के साथ उनकी मुस्कान ने कई लोगों को आत्मिक खुशी प्रदान कर दी है। चार दिन लगातार जिंदगी की जंग लड़े अभिजीत (Abhijeet) ने दो दिन पूर्व भी आंखें खोली थीं, तभी लोगों ने राहत की सांस ली थी।
बुधवार को अभिजीत को अत्यंत जहरीले कोबरा (Cobra) सांप ने उस वक्त काट लिया था जब वे उसके रिलीज करने तवानगर (Tavanagar) के जंगल गये थे। अभिजीत के साथियों ने हालत बिगडऩे पर उसे पहले इटारसी (Itarsi) के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) लाए इसके बाद नर्मदापुरम (Narmadapuram) में नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) में भर्ती किया था। गंभीर हालत देख अस्पताल में चिकित्सकों ने तत्काल उसे वेंटीलेटर ( Ventilator) पर लेकर आक्सीजन देना प्रारंभ कर उसका उपचार शुरु कर दिया था।
इधर जिसने भी सुना, उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि जिन सांपों को पकडक़र अभिजीत जंगल में छोड़ता है, सर्पमित्र कहलाता है, उसे ही सांप ने काट लिया। अभिजीत से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी, लोगों को सहज विश्वास नहीं हो रहा था। बुधवार को सूचना मिलने के बाद से हजारों शुभचिंतक चिंता में थे, उसके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे थे। दुआएं काम आयीं, अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ की लगन और दवाएं काम आयीं। आज अभिजीत के चेहरे पर मुस्कान देखकर लोगों को आत्मीय खुशी हो गयी।
अभिजीत के लिए हजारों लोगों ने दुआएं की थीं, भूखों को खिलाना कबूल किया था, कुछ लोगों ने आर्थिक मदद भी देने की घोषणा की थी। सबकी चाहत की ईश्वर ने लाज रखी और अभिजीत जल्द अपनों के बीच होगा, यह सोचकर लोग खुश हैं। अभिजीत ठीक हो रहे हैं, नर्मदा अपना अस्पताल के प्रबंधक मनोज सारन (Manoj Saran) ने अभिजीत के शुभचिंतकों से कहा है कि अभी उसे और आराम करने दें, अस्पताल में भीड़ न लगाएं, अभिजीत पूरी तरह से ठीक होकर जल्द आएगा, तब सभी उससे मिल सकते हैं। अस्पताल में भीड़ लगाने से अन्य मरीजों को भी परेशानी होती है और अभिजीत को भी आराम नहीं मिल पाता है।