इटारसी। नगर पालिका में नेताओं और सीएमओ के बीच टकराव का दूसरा मामला सामने आया है। पहले नर्मदापुरम सीएमओ और एक पार्षद पति के बीच विवाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सिवनी मालवा की सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। नर्मदापुरम में भी नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने पार्षद साथियों के साथ कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी थी।
ताजा मामला सिवनी मालवा नगर पालिका की सीएमओ शीतल भलावी द्वारा कर्मचारी से घर काम कराने, अभद्रता करने और ब्राह्मण कर्मचारी से मांस गर्म करके परोसने को बाध्य करने का है। इस पर ब्राह्मण समाज भी नाराज है। समाज ने भी सीएमओ को खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। इधर देर रात सीएमओ शीतल भलावी ने भी नगर पालिका कर्मचारी के खिलाफ उनकी निजता भंग करके घर के फोटो निकालने और वीडियो बनाने की शिकायत की है।
अध्यक्ष ने लिखा पत्र
नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन रिंकू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि सुश्री शीतल भलावी का रवैया एवं व्यवहार कर्मचारियों, आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति बिलकुल भी ठीक नहीं है। कर्मचारियों से अभद्रता की हमेशा शिकायत आती रहती है। उनको कई बार मौखिक तौर पर समझाईश दी गई, लेकिन रवैये में सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने स्वयं के निवास पर कर्मचारी से काम कराते समय अभद्रता की है और पूर्व में भी कई कर्मचारियों को नोटिस दिये हैं। कर्मचारियों से घर पर काम कराना नियम विरुद्ध है। इन पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए।
नपा कर्मचारी ने लगाए निम्न आरोप
सीएमओ नपाध्यक्ष के घर टोटके का सामान फैकने को कहती हैं। अपने बंगले में ब्राह्मण कर्मचारी से भोजन में मांस मटन बनाने का कहती हैं, लेट्रिन बाथरूम साफ कराती हैं। अपने कपड़े जमाने का कहती हैं। नहीं करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देती हैं। नपा के 3 कर्मचारियों को अपने घर पर रख रखा है, जो सीएमओ की चाकरी बजाते हैं। एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि सीएमओ ने गुस्से में मुझे पानी की बॉटल और नमक भरा हुआ डिब्बा फेंककर मार दिया था। बंगले पर कार्यरत विनियमित कर्मचारी मुकेश दायमा ऐसे ही प्रताडि़त कर पहले ही नौकरी से हटा दिया। जिसका परिवार दर दर भटक रहा है। सीएमओ के व्यवहार के चलते नगर पालिका पार्षदों ने भी रोष जताया और सीएमओं की कार्यप्रणाली की निंदा की।
ब्राह्मण समाज ने दिया ज्ञापन
ब्राह्मण समाज ने सिवनी मालवा सीएमओ शीतल भलावी की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग के साथ एफआईआर दर्ज करने की मांग की और चेतावनी दी कि 7 दिन में सीएमओं के खिलाफ कार्रवाई नही होती हैं तो नर्मदापुरम जिले भर में ब्राह्मण समाज प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला जलाएगा।
एफआईआर कराने पहुंची सीएमओ
देर रात पुलिस थाने नपा कर्मचारी उमाशंकर वैष्णव पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंची। सीएमओ का आरोप था की कर्मचारी ने मेरी निजता का हनन किया है। उसने मेरे बेडरूम में मेरी अनुपस्थिति में वीडियो बनाये हैं। पुलिस ने पूरे मामले में सीएमओ से शिकायती आवेदन ले मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। सीएमओ शीतल भलावी का कहना है कि उक्त कर्मचारी मेरे घर पेड़ पौधों में पानी देने का काम करता था। मेरी अनुपस्थिति में वो मेरे बेडरूम में चला गया और मेरी अलमारी में रखे कपड़े निकाल कर्मचारी ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। जिसका पता मुझे बाद में चला और मैंने उसे नोटिस जारी किया था। उसने नौकरी छोडऩे की बात भी मुझसे नहीं की ये भी मुझे दूसरों से पता चला। जिसके बाद में सिवनी मालवा थाने कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज कराने आई हूँ।
इनका कहना है
नगर पालिका सीएमओ नगर पालिका के कई कर्मचारियों को लेकर रात लगभग 10 बजे थाने आई थी। उन्होंने एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमे बताया गया है कि नगर पालिका के एक कर्मचारी उमाशंकर वैष्णव ने उनके बेडरूम में बिना अनुमति घुस वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसकी जांच की जायेगी।
सज्जन सिंह मुकाती, थाना प्रभारी
नगर पालिका का कर्मचारी नगर पालिका के कार्यो के लिए होता है, अगर कोई उनसे घर के काम करवाता है तो यह नियम विरूद्ध है। अगर ऐसा पाया जाता है तो उक्त कर्मचारी का वेतन संबंधित अधिकारी के वेतन से वसूली की जाएगी।
रितेश रिंकू जैन, नपाध्यक्ष
ब्राहम्ण समाज के कर्मचारी से मांस मटन बनवाना गलत है, जब उसने मना किया तो सीएमओ ने कार्रवाई के लिए नोटिस दिया। इस बात से ब्राहम्ण समाज में काफी आक्रोश है, अगर 7 दिन में सीएमओ पर कार्रवाई नहीं होती है है ब्राह्मण समाज नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला जलाएगा।
विकास पाठक, अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज