अतिक्रमण हटाने निकला अमला, भाजपा नेता और अफसरों का हुआ विवाद

Post by: Aakash Katare

इटारसी। त्रैमासिक बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA MLA Dr. Sitasaran Sharma) से मिली नसीहत के बाद आज बुधवार को प्रशासनिक अमला शहर एवं बाजार में फैले अतिक्रमण को हटाने निकला।

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, टीआई रामसनेही चौहान ने नपा राजस्व अमले के साथ जयस्तंभ चौक से अतिक्रमण मुहिम की शुरूआत की। अधिकारियों ने मनमाने ढंग से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जब्त किया।

दुकानों के बाहर टेबिल-कुर्सी, बोर्ड और सामान फैलाकर यातायात बाधित करने वाले व्यापारियों को नसीहत देकर उनके शो केस अंदर कराए। द्वारकाधीश मंदिर से भारत टाकीज रोड तक मनमानी कर फलों के ठेले लगाने वाले विक्रेताओं को सख्ती से खदेड़ा गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य बाजार के अलावा चिकमंगलूर चौराहा, भारत टाकीज एवं अन्य क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को सख्ती से हटाया, एक दिन पहले विधायक डाॅ. शर्मा ने शहर में फैल रहे अतिक्रमण, बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी। तेरहवीं लाइन में सड़क पर बनाए गए चबूतरे एवं फैले अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया।

भाजपा नेता से अफसरों का विवाद

तेरहवीं लाइन में अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं टीआइ रामसनेही चौहान का यहां रहने वाले भाजपा नेता दीपक बस्तवार से विवाद हो गया।

बताया गया है कि यहां बस्तवार के भाई का पट्टा है, बस्तवार ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने यह पट्टा दिया है, यहां मकान का काम चल रहा था, सड़क पर रेत फैली हुई थी, इस पट्टे के आसपास फैले अतिक्रमण को लेकर उनका अधिकारियों से विवाद बढ़ गया।

विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर खड़े पुलिस अधिकारियों ने बस्तवार को पुलिस वाहन में जबरदस्ती बैठाकर थाने में हिरासत में रख लिया। कार्रवाई के विरोध में कुछ भाजपा नेता एवं बस्तवार के स्वजन थाने पहुंच गए।

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि बस्तवार ने कार्रवाई के दौरान अधिकारियों से अभद्रता से बात की, जबकि बस्तवार ने इन आरोपों को गलत बताया है। देर शाम तक बस्तवार थाने में पुलिस हिरासत में रहे। कुछ भाजपा नेता भी इस मामले को लेकर थाने पहुंच गए।

दीपक बस्तवार लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री समेत अन्य पदों पर रहे हैं। बस्तवार ने कहा कि उनके द्वारा कोई बदतमीजी नहीं की गई, जबकि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि बस्तवार द्वारा कार्रवाई के दौरान विवाद किया गया। हिरासत लेेने के दौरान भी मौके पर हंगामा हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!