इटारसी। आखिरकार वर्षों से केवल नोटिस देकर कर्तव्य की इतिश्री करने वाली नगर पालिका (Municipality) ने एसडीएम की नाराजी के बाद मंगलवार को शहर के जर्जर भवनों को तोडऩे की योजना तैयार कर ली है। कल मंगलवार को शहर के कुछ जर्जर भवनों को तोड़ा जाएगा। एसडीएम के निर्देश पर इसके लिए एक टीम का गठन किया है, जो कल सुबह 10 बजे से जर्जर भवनों को तोडऩे निकलेगी। इस दौरान एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार के अलावा नगर पालिका का अमला भी साथ रहेगा।
बता दें कि सागर (Sagar) की घटना के बाद शहर में नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। बीते कई वर्षों से नगर पालिका जर्जर और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके भवनों के मालिकों को केवल नोटिस देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है, लेकिन कोई ठोस कदम कभी नहीं उठाये गये। नगर पालिका के अधिकारी जर्जन भवनों को तोडऩे में कोई रुचि नहीं लेते हैं। सागर की घटना के बाद भी जब नगर पालिका की ओर से कोई कदम नहीं उठे तो एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने नाराजी जताते हुए सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी (Assistant Engineer Meenakshi Chaudhary) को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिये और नगर पालिका ने मंगलवार से इस दिशा में अभियान चलाकर जर्जर भवन तोडऩे की योजना तैयार कर ली है।
एसडीएम टी प्रतीक राव ने नगर पालिका की सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी को आज निर्देश दिये हैं कि जो भवन चिह्नित किये हैं, उनको तोड़ा जाए। तय हुआ है कि कल मंगलवार को गरीबी लाइन, देशबंधुपुरा, सूरजगंज, बंगलिया, पुरानी इटारसी के चिह्नित भवनों पर जेसीबी का पंजा चलेगा। एसडीएम ने मामले में नगर पालिका अधिकारियों को कहा है कि किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाए और जर्जर भवनों को तोड़ा जाए।
मंगलवार को सुबह 10 बजे स्वयं एई नगर पालिका मीनाक्षी चौधरी के नेतृत्व में उपयंत्री मुकेश जैन (Deputy Engineer Mukesh Jain), आदित्य पांडेय (Aditya Pandey), समयपाल केशव मालवीय (Keshav Malviya) मजदूरों के साथ और अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रत्नेश पचौरी (Ratnesh Pachauri) अपने दल के साथ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सुरेंद्र रावत (Surendra Rawat) को जेसीबी के साथ एवं विद्युत शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई के बाद एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी भी कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे सकते हैं।