नर्मदापुरम। आरटीओ विभाग (RTO Department) के द्वारा लगातार चलाई जा रही जांच एवं चालानी कार्रवाई एवं बस संचालकों को दी जा रही हिदायतों का असर अब जिले में संचालित बसों में देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में गत दिवस बस क्रमांक एमपी 05 पी 0283 भौतिक रूप से सही संचालित होते हुए नहीं पाई जाने पर बस संचालक को 15 दिन में अपनी बस को भौतिक नियम एवं यात्रियों की सुविधाओं के परिपालन का लिखित आदेश दिया था।
परिणामस्वरूप बस संचालक ने अपनी बस को 15 दिन के पहले ही ठीक कराकर आरटीओ कार्यालय में जांच हेतु लाया गया, आरटीओ निशा चौहान ने बताया की जिले में संचालित सभी बसों को जांचा जा रहा है, जिन बसों में भौतिक अनियमतता एवं नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, उन बसों को ठीक करवाया जा रहा है एवं नियमों के पालन की चेतावनी दी जा रही है तथा जिन बसों के द्वारा नियमों का बार-बार पालन नहीं किया जा रहा है, ऐसी बसों के फिटनेस एवं परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी।