इटारसी। गोंची तरोंदा रोड स्थित मेहरा गांव के मां नर्मदा स्कूल में समस्त अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों के रिजल्ट घोषित किय और उनको प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किये। स्कूल संचालक श्रीमती अनीता अग्रवाल एवं कृति अग्रवाल ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वार्षिक गतिविधियों का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया। शिक्षिका सलोनी वर्मा और श्रीमती प्रीति झंझोट ने संचालन करते हुए विद्यालय का कक्षावार वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। अनीता एवं कृति अग्रवाल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों को मैडल एवं सर्टिफिकेट के माध्यम से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कृति अग्रवाल ने अभिभावकों एवं छात्रों का आभार प्रकट करते हुए छात्रों को अगली कक्षा में उन्नति होने पर बधाई दी।