– मतदाताओ को वोट देने के लिये सारिका ने सुबह 7 बजे से लगातार प्रेरित किया
इटारसी। स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने नर्मदापुरम के विभिन्न ग्रामों, कस्बों तथा नगरों में की गई मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतिम चरण में मतदान के दौरान शुक्रवार को ‘शादी विवाह खूब मनाना, पर मतदान को भूल न जाना’ जैसे संदेश के साथ मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित किया ।
सारिका घारू द्वारा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। इसमें सभी मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग, बुजुर्ग, और गर्भवती महिलाओं को मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास और मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा विवाह कार्यक्रम मे शामिल मतदाताओं के बीच जाकर भी पहले मतदान करने को तैयार किया गया।